रायपुर पुलिस ने दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में छापा मारकर ड्रग सप्लाई के इंटरनेशनल कनेक्शन का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली से एक नाइजीरियन मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकू समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 25 लाख का ड्रग्स मिला है। रायपुर SSP संतोष सिंह ने बताया कि, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा पुलिस ने कमल विहार के सेक्टर-4 से आरोपी शुभम सोनी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल और आर्यन ठाकरे भी पकड़ाए थे। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चार पैकेट चरस, 98 MDMA टैबलेट, 65 ग्राम कोकीन, एक पिस्टल समेत 16 लाख का माल बरामद किया था। कसोल से होटल का मालिक गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की गई, तो कई क्लू और जानकारी मिली। आरोपी आर्यन ठाकरे ने बताया कि, उसने ड्रग्स को हिमाचल प्रदेश कसोल के एक होटल एप्पल पाई के मालिक अमनदीप सिंह छाबड़ा से खरीदा था। रायपुर पुलिस ने हिमाचल पहुंचकर अमनदीप को गिरफ्तार किया तो उसने हिमाचल के अशोक यादव का नाम भी उगला। अशोक हिमाचल में माल सप्लायर था। दिल्ली के नाइजीरियन की टीप मिली पुलिस ने जब हिमाचल के इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये नशीला पदार्थ दिल्ली से आता है। पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में दबिश दी। यहां से नाइजीरिया के मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकू को गिरफ्तार किया। प्रोफेसर गैंग के बारे में जानिए रायपुर में मनी हाईस्ट वेब सीरीज के किरदार के नाम पर ड्रग्स का कारोबार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस प्रोफेसर गैंग का भंडाफोड़ 5 महीने पहले हुआ था। प्रोफेसर गैंग का मुख्य सरगना आयुष अग्रवाल और उसकी टीम को 15 मई को खम्हारडीह इलाके से पकड़ी गई थी। 15 मई को आयुष अग्रवाल के अलावा कुसुम हिंदुजा और महेश सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। इसमें आयुष अग्रवाल ने खुद का नाम प्रोफेसर रखा था। इसके अलावा उनके अंदर टीम मेंबर के नाम कोडवर्ड में लूसीफर और बर्लिन रखे गए थे। इन आरोपियों से पुलिस ने 17 अलग-अलग छोटे जिप पॉलीथिन में 2100 मिलीग्राम एमडीएम, 6600 मिलीग्राम कोकिन, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 8 मोबाइल, 86 हजार रुपए कैश, 3 सोने की चेन, 1 लैपटॉप, 1 आईपैड, 1 सिम और एक ऑडी कार जब्त की थी।