रायपुर पुलिस ने 2024 में अपराधों में तीन प्रतिशत की आंशिक कमी का दावा किया है। फरवरी से अब तक कुल 7970 अपराध दर्ज हुए हैं, जबकि 2023 में इसी अवधि में 8224 मामले थे। चाकूबाजी में 40% कमी आई है, जबकि हत्या के मामलों में 7% वृद्धि हुई। छेड़छाड़, यौन हिंसा, दुष्कर्म, चोरी और मारपीट के मामलों में भी क्रमशः कमी आई है।