विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट में TV जर्नलिस्ट से भिड़े:परिवार के फोटो ले रहा था; ऑस्ट्रेलियन मीडिया बोला- एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी

0
102

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 के कैमरा पर्सन ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। भारतीय टीम गुरुवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंची है, जहां टीम को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेलना है। फिलहाल, 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया ने एक दिन पहले गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। टीम ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट की जीत मिली थी। फैमली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं कोहली
कोहली अपनी फैमली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं खासकर अपने बच्चों को। उन्हें कई बार मीडिया से बच्चों की फोटो नहीं लेने की रिक्वेस्ट करते देखा गया है। एक दिन पहले लिखी थी इमोशनल पोस्ट
कोहली ने एक दिन पहले बुधवार, 18 दिसंबर को रविचंद्रन अश्विन के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी थी। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया था। गाबा टेस्ट में 3 रन ही बना सके थे
विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी में 3 रन ही बना सके थे। वे इस सीरीज के 3 मैचों में 31.50 के औसत से 126 रन ही बना सके हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था। —————————————— कोहली से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… अश्विन के रिटायरमेंट पर कोहली का इमोशनल पोस्ट भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार, 18 दिसंबर को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए भावुक पोस्ट लिखा था। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके रिटायरमेंट लेते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे थे। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here