शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी:रायपुर से धमकी भरा फोन आया, मुंबई पुलिस पहुंची; केस दर्ज

0
17

सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की टीम ने शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसका नंबर छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड है। नंबर ट्रेस होते ही मुंबई पुलिस रायपुर पहुंच गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कॉलर ने शाहरुख खान से 5 करोड़ की फिरौती की मांग की है। मन्नत के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई गई धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। 2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी साल 2023 में शाहरुख खान को पठान और जवान फिल्म की कामयाबी के बाद लगातार धमकियां मिल रही थीं। मामले की शिकायत दर्ज होने पर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी। तब से ही शाहरुख खान हर जगह टाइट सिक्योरिटी के साथ ही जाते हैं। 59वें बर्थडे पर इवेंट का हिस्सा बने थे शाहरुख 2 नवंबर को शाहरुख खान ने 59वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर शाहरुख खान बांद्रा स्थित रंग मंदिर ऑडिटोरियम में आयोजित हुए एक इवेंट का हिस्सा बने थे खबर लगातार अपडेट हो रही है… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- सलमान को लॉरेंस के नाम से धमकी देने वाला गिरफ्तार:पुलिस ने कर्नाटक से पकड़ा; कहा था- जिंदा रहना है तो बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगो सलमान खान को मंगलवार सुबह फिर लॉरेंस के नाम से धमकी मिली। मुंबई कंट्रोल रूम में आए मैसेज में कहा गया कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज की मंदिर जाकर माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाते तो उनकी जान जा सकती है। पुलिस ने कर्नाटक से धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़िए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here