बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 59वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर मन्नत के बाहर उनके फैंस का जमावड़ा रहा। शाहरुख खान जन्मदिन के खास मौके पर हर साल की तरह मन्नत की बालकनी पर आए और अपने सिग्नेचर पोज के साथ फैंस का आभार व्यक्त किया। अब शाहरुख के एक क्रेजी फैन का वीडियो सामने आया है, जो पिछले 95 दिनों से उनसे मिलने का इंतजार कर रहा है। सामने आए वीडियो में शाहरुख का एक फैन बोर्ड लिए मन्नत के बाहर खड़ा हुआ नजर आया है। उसने कैमरामैन से बातचीत करते हुए बताया है कि वो झारखंड से सिर्फ शाहरुख से मिलने मुंबई आया है। वो बीते 95 दिनों से मन्नत के बाहर ही है, जिससे शाहरुख की उस पर नजर पड़े और वो उससे मुलाकात कर लें। हालांकि अब तक ऐसा नहीं हो सका। उससे पूछा गया कि क्या मैनेजमेंट की तरफ से उसे कोई जवाब मिला है, इस पर उसने कहा कि उसे कोई आइडिया नहीं है। वो बस बाहर खड़े रहकर इंतजार कर रहा है। उसकी इस बारे में शाहरुख से जुड़े किसी शख्स से कोई बातचीत नहीं हुई है। बताते चलें कि शाहरुख खान 2 नवंबर को 59 साल के हो चुके हैं। फैंस के लिए बालकनी में आने के बाद शाहरुख शाम करीब साढ़े 6 बजे बाल गंधर्व रंग मंदिर हॉल पहुंचे थे। इवेंट में उन्होंने डांस करते हुए एंट्री ली और फिर सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि वो सेल्फ डाउट को कैसे हैंडल करते हैं, तो एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर उठते साथ ही सबसे पहले अपने बेटे अबराम के लिए उनका आईपैड ठीक किया, फिर उन्हें पता चला कि बेटी सुहाना की अलमारी में कोई दिक्कत है, तो उन्होंने उसे भी फिक्स किया। शाहरुख ने कहा, मैंने अपने परिवार से सीखा है कि आपमें कितनी सहन शक्ति है, ये इस बात से तय होती है कि आपके कितने बच्चे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही बेटे आर्यन खान की सीरीज स्टारडम में कैमियो करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो बेटी सुहाना खान के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म किंग में दिखेंगे, जिसकी शूटिंग जारी है। शाहरुख से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… फैंस ने सेलिब्रेट किया शाहरुख का बर्थडे, एक्टर पहुंचे:बोले- बच्चों की लड़ाई हुई, तो सुहाना की साइड लूंगा; फैंस के सवालों का जवाब दिया शाहरुख खान कल यानी 2 नवंबर (शनिवार) को 59 साल के हो गए। बीती रात मुंबई के बांद्रा स्थित रंग मंदिर ऑडिटोरियम में फैंस ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसे SRK DAY का नाम दिया गया। शाहरुख ने फिल्म बादशाह के गाने पर दमदार एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने कुछ फैंस से बातचीत भी की। पूरी खबर पढ़िए… शाहरुख खान@59:आर्यन के जन्म पर गौरी की मौत का डर था, सुहाना को गाली देने वाले को पीटने पहुंचे; बच्चे रोए तो धमकी दे डाली 5 मार्च 2007 की बात है। शाहरुख खान एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके पास कॉल आया, जिसमें कहा गया मन्नत के बाहर कुछ लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर पत्थर फेंक रहे हैं। 6 साल की बेटी सुहाना खान रो रही हैं और बेटा आर्यन डरा हुआ है। पत्नी गौरी घर में नहीं हैं, और बहन की तबीयत खराब है। पूरी खबर पढ़िए…