एमपी के जबलपुर में श्वानों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई। सड़कों पर आवारा श्वान राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। इनकी बढ़ती संख्या पर रोक लगाने नगर निगम वर्ष 2011 से नर और मादा श्वान के बधियाकरण का अभियान चला रहा है। 13 वर्ष में लगभग 40 हजार से ज्यादा श्वानों के बधियाकरण किया जा चुका है परंतु शहर में इनकी संख्या में कमी नहीं आई है।