अमेरिकी सट्टा बाजार के मुताबिक, कमला हैरिस अगली राष्ट्रपति हो सकती है। नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सट्टा बाजार कमला हैरिस पर दांव लगा रहा है। बुधवार को कमला हैरिस की जीत पर औसतन 52%, तो ट्रम्प की जीत पर औसतन 47% सट्टा लगा है। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच सट्टा बाजार में कड़ा मुकाबला बना हुआ है। मंगलवार को कमला हैरिस की जीत पर 53% सट्टा लगा था, जिसमें बुधवार को 1% की गिरावट आई है। वहीं, मंगलवार को भी ट्रम्प की जीत पर 47% सट्टा ही लगा था। पिछले हफ्ते ट्रम्प पर औसतन 46% और कमला पर 53% सट्टा लगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प के साथ पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला के शानदार प्रदर्शन और कई बड़ी हस्तियों के समर्थन के चलते कमला की स्थिति मजबूत हुई है। बुधवार (25 सितंबर) को अलग-अलग फर्मों के मुताबिक सट्टा बाजार का हाल कुछ ऐसा रहा… ओपिनियन पोल्स में भी कमला, ट्रम्प से आगे
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कराए जा रहे ओपिनियन पोल्स में भी कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं। ओपिनियन पोल्स में बुधवार को औसतन 55% लोगों ने कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने की संभावना जताई। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प के लिए ये आंकड़ा महज 45% रहा। इससे पहले मंगलवार (24 सितंबर) को कमला की जीत की संभावना 54% थी, जिसमें बुधवार को 1% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मंगलवार को ट्रम्प के जीतने की संभावना 45% थी। इसमें बुधवार किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पिछले हफ्ते कमला की जीत की संभावना 54% और ट्रम्प की जीत की संभावना 46% थी। इसके अलावा ओपिनियन पोल्स के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को 49.2% वोट मिल सकते हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प को 46% वोट मिलने की संभावना जताई गई है। ये आंकड़े बुधवार (25 सितंबर) के हैं। इससे पहले मंगलवार यानी कल और पिछले हफ्ते भी दोनों उम्मीदवारों को लेकर यहीं आंकड़े सामने आए थे। ट्रम्प और कमला को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर लोगों की राय
हाल ही अमेरिकी मीडिया हाउस CNN ने भी अमेरिकी लोगों के बीच ट्रम्प और कमला को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर पोल्स कराए थे। इन पोल्स में लोगों ने कमला और ट्रम्प से जुड़ी अपनी पसंद और नापसंद शेयर की। इन मुद्दों पर दोनों उम्मीदवारों के स्वभाव, लाइफ एक्सपीरिएंस, स्किल, विजन और पॉलिसी को लेकर लोगों ने राय दी। ये खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प बोले- हारा तो 2028 में नहीं लड़ूंगा राष्ट्रपति चुनाव:8 साल से ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार; प्री-पोल सर्वे में कमला को बढ़त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर वे इस बार राष्ट्रपति चुनाव हार गए तो फिर दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिन्क्लेयर मीडिया ग्रुप के साथ एक इंटरव्यू में ट्रम्प से पूछा गया था कि अगर वे इस बार कमला हैरिस से हार गए तो क्या 2028 में दोबारा खड़े होंगे? इस पर जवाब देते हुए ट्रम्प ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि हम इस बार जरूरी सफल रहेंगे।” ट्रम्प पिछले 3 चुनावों से रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…