साउथ एक्ट्रेस पार्वती नायर के खिलाफ शिकायत दर्ज:​​​​​​​हाउसहेल्प ने लगाए मारपीट के आरोप, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने चोरी का आरोप लगाया था

0
52

थलपति विजय की फिल्म GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) में नजर आईं एक्ट्रेस पार्वती नायर के खिलाफ हाल ही में शिकायत दर्ज हुई है। एक्ट्रेस पर आरोप हैं कि उन्होंने स्टूडियो में अपने हाउसहेल्प सुभाष चंद्र बोस के साथ मारपीट की है। एक्ट्रेस के अलावा 5 अन्य के नाम भी शिकायत में दर्ज हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस पार्वती नायर के खिलाफ सैदापेट मजिस्ट्रेट के ऑर्डर पर शिकायत दर्ज हुई है। एक्ट्रेस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत सेक्शन 296 (B), 115 (2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। डीएसआर कॉपी के अनुसार, शिकायतकर्ता सुभाष चंद्र बोस केजेआर स्टूडियो में बतौर हेल्पर काम करता था। साल 2022 में एक्ट्रेस पार्वती नायर के कहने पर वो उनके घर पर काम करने लगा था। जिस समय सुभाष चंद्र, एक्ट्रेस के घर पर काम करते थे उसी समय उनके घर से लैपटॉप, घड़ी, कैमरा और मोबाइल फोन चोरी हो गया था। ऐसे में एक्ट्रेस पार्वती ने सुभाष पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। जेल से रिलीज होने के बाद सुभाष दोबारा केजेआर स्टूडियो में काम करने लगे। एक रोज पार्वती स्टूडियो में आईं और उन्होंने सुभाष को थप्पड़ मार दिया। वहीं उनके साथ मौजूद 5 लोगों ने सुभाष के साथ गाली-गलौज की। इस मामले के बाद सुभाष ने टेनमपेट पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस पार्वती समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके लिए उन्होंने सैदपेट मजिस्ट्रेट में अप्रोच किया था। बताते चलें कि पार्वती नायर ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, धूमम, सीताकाथी जैसी बेहतरीन साउथ फिल्मों में नजर आई हैं। एक्ट्रेस साल 2021 की बॉलीवुड फिल्म 83 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने सुनील गावस्कर की पत्नी पम्मी गावस्कर का रोल प्ले किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here