27.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

सुशांत के हाउस हेल्प रहे सैमुअल मिरांडा को राहत:अब विदेश जा सकेंगे; SC ने लुक आउट सर्कुलर पर बॉम्बे HC का फैसला रखा बरकरार

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केहाउस हेल्प रहे सैमुअल मिरांडा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 10 अप्रैल के लुक आउट सर्कुलर (LOC) को रद्द करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। साथ ही केंद्र की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सैमुअल मिरांडा के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को रद्द करने के आदेश को चुनौती दी थी। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा इस मामले की सुनवाई के दौरान कोई भी पक्ष मौजूद नहीं था। साथ ही हमें याचिका में कोई भी ठोस कारण नजर नहीं आता, जिसे ध्यान में रखते हुए अपील को स्वीकार किया जा सके। मिरांडा ने दायर की थी होईकार्ट में याचिका
सुशांत के पूर्व हाउस हेल्प सैमुअल मिरांडा ने 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने 2020 में सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ जारी किया गया LOC रद्द करने की मांग की थी। उनका कहना था कि पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है और यह LOC साढ़े तीन साल से लंबित पड़ा है। मिरांडा ने यह भी कहा था कि इससे उनका विदेश यात्रा करने का अधिकार प्रभावित हो रहा है, जो उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को सैमुअल मिरांडा के खिलाफ सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि LOC केवल एफआईआर के आधार पर जारी किया गया था। इसमें यह नहीं दिखाया गया कि याचिकाकर्ता गिरफ्तारी से बचने या मुकदमे में शामिल होने से बचने की कोशिश करेगा। इसके अलावा LOC को जारी रखने या रिन्यूअल के लिए CBI ने कोर्ट के सामने कोई नया आवेदन नहीं पेश किया था, जबकि एक साल का समय पूरा हो चुका है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती को मिली थी राहत
बता दें, इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने CBI की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। दरअसल, हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी किए गए लुक-आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने कहा था, ‘हम चेतावनी दे रहे हैं। आप ऐसी छोटी-मोटी याचिका इसलिए दायर कर रहे हैं, क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है। यकीनन इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ ……………… सलमान खान धमकी मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… सुशांत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत:सुप्रीम कोर्ट ने HC का फैसला रखा बरकरार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने CBI की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। दरअसल, हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी किए गए लुक-आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। इस खबर को पूरी पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles