राजस्थान के कोटा जिले के एक स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल व्हॉट्सऐप ग्रुप से गणेश चतुर्थी के मैसेज डिलीट करने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लटूरी इलाके के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की कमेटी का एक व्हॉट्सऐप ग्रुप है। इस ग्रुप में गांव के लोग भी शामिल हैं। शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर एक ग्रामीण ने ग्रुप में त्योहार की बधाई का मैसेज भेजा। स्कूल प्रिंसिपल शफी मुहम्मद अंसारी ने ये मैसेज डिलीट कर दिया। लगभग 2 घंटे बाद एक टीचर ने भी त्योहार की बधाई का मैसेज ग्रुप पर भेजा जिसे शफी मुहम्मद ने दोबारा डिलीट कर दिया। इस पर ग्रामीण भड़क गए और स्कूल के बाहर इकट्ठा होकर अंसारी को प्रिंसिपल पद से हटाने की मांग करने लगे। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की और शांति भंग के आरोपों में प्रिंसिपल शफी मुहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।