22.6 C
Bhilai
Sunday, February 16, 2025

हमास चार इजराइली बंधक रिहा करेगा, नाम जारी:5 दिन पहले 3 बंधक छोड़े थे; इजराइल ने भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था

हमास आज इजराइल की चार बंधकों को रिहा करेगा। सभी के नाम जारी कर दिए हैं। जिन बंधकों को रिहा किया जाएगा, वे सभी महिलाएं हैं। उनके नाम कैरिना अरीव नामा लेवीस लिरि अलबाग और डेनियला गिलबोआ है। इसके बदले में इजराइल करीब 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इससे पहले रविवार को सीजफायर के पहले दिन इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। वहीं, हमास ने इजराइल की 3 महिला बंधकों को रिहा किया था। इनके नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर थे। इस बीच गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी शेष बंधकों की रिहाई करने की अपील की है। 5 दिन पहले हुई बंधकों की रिहाई से जुड़ी तस्वीरें… इजराइल करीब 700 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा
सीजफायर डील 3 फेज में पूरी होगी। पहले फेज में हमास इजराइल से किडनैप किए गए 33 बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। इजराइल के न्याय मंत्रालय ने भी 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पहले फेज में रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं। इजराइल 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनके नाम की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल कई लोग हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिनमें हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य भी शामिल हैं। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मार डाला था और 251 को बंधक बना लिया था। इसके कुछ घंटे बाद इजराइली सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया था। तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील 15 जनवरी को जो बाइडेन ने कहा कि यह डील 19 जनवरी, यानी रविवार से तीन फेज में शुरू होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। पहला फेज: दूसरा फेजः तीसरा फेजः कतर में कई हफ्तों से हो रही थी डील पर बात
सीजफायर के लिए पिछले कई हफ्तों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी। इस बातचीत में मिस्र और अमेरिका भी शामिल थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर PM शेख मोहम्मद ने हमास और इजराइल के प्रतिनिधियों से बुधवार को मुलाकात की, जिसके बाद ये डील पूरी हुई। बंधकों की पहली फेज की रिहाई के 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा। इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे। कतर और अमेरिका की मध्यस्थता में डील इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेत चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं, अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles