मैनपाट के ग्राम उरंगा सहित आसपास के कई ग्राम हाथियों से प्रभावित हैं। हाथी प्रभावित गांवों के लोग इन दोनों हाथियों से बचने के लिए आसपास के पक्के मकान की छत पर सोते हैं। गुरुवार की रात को गांव के संतराम, राजकुमार तथा अन्य लोग हाथी के डर से एक व्यक्ति के मकान के छत पर सो रहे थे।