17 C
Bhilai
Saturday, January 25, 2025

हार्दिक ने एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा:नीतीश की पीठ पर लगा सूर्या का शॉट, रिंकू का ‘गन शॉट’ सेलिब्रेशन; टॉप मोमेंट्स

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में 86 रन से हरा दिया। दिल्ली में जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर एक हाथ से बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। सूर्यकुमार यादव का शॉट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नीतीश कुमार रेड्डी की पीठ पर लगा। नीतीश रिवर्स स्वीप लगाने के दौरान LBW होने से बच गए। रिंकू सिंह ने फिफ्टी लगाने के बाद गन शॉट सेलिब्रेशन किया। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद बॉल बॉय्ज के साथ सेल्फी ली। भारत vs बांग्लादेश मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. नीतीश रेड्डी को लगा सूर्या का शॉट
चौथे ओवर में सूर्यकुमार यादव के सीधे शॉट पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नीतीश कुमार रेड्डी को बॉल लग गई। ओवर की आखिरी बॉल तस्कीन अहमद ने फुलर लेंथ फेंकी, सूर्या ने सामने की ओर शॉट खेला। गेंद तेजी से नीतीश की ओर आई, उन्होंने हटने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी पीठ पर लग गई। नीतीश को चेक करने के लिए फिजियो टीम आई, उन्हें चेक किया गया, जिस कारण खेल कुछ देर रोका गया। फिजियो टीम वापस गई और नीतीश ने फिर खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने महज 34 गेंद पर 74 रन भी बना दिए। 2. रिवर्स स्वीप पर LBW होने से बचे नीतीश
नीतीश कुमार रेड्डी 9वें ओवर में रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में LBW होने से बच गए। ओवर की 5वीं बॉल महमूदुल्लाह ने फुलर लेंथ फेंकी, नीतीश ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल सीधे नीतीश के पैड्स पर लगी, बांग्लादेशी टीम ने LBW अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला सुना दिया। बांग्लादेश ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल का इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल था, लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स को लग रही थी। अगर फील्ड अंपायर आउट देते तो नीतीश को पवेलियन लौटना पड़ जाता। 3. रिंकू सिंह ने गन शॉट सेलिब्रेशन किया
भारत से रिंकू सिंह ने 26 गेंद पर ही फिफ्टी लगा दी। उन्होंने फिफ्टी लगाने के बाद ‘गन शॉट’ सेलिब्रेशन किया। यह सेलिब्रेशन बिलकुल वैसा था, जैसे कोई गनमैन बंदूक से गोली चला रहा हो। रिंकू ने अपने टैटू की ओर इशारा भी किया। रिंकू ने अपने हाथ में गॉड्स प्लान का टैटू बनवाया है। रिंकू ने 29 बॉल पर 53 रन बनाए। 4. रिशाद हुसैन ने 20वें ओवर में 3 विकेट लिए
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट भी नहीं लिया था। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने उन्हें 20वें ओवर में बॉलिंग दी। रिशाद ने इस ओवर में 3 विकेट लिए और 8 ही रन दिए। उन्होंने हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को पवेलियन भेजा। 5. अर्शदीप ने परवेज हसन को बोल्ड किया
बांग्लादेश की पारी के पहले ही ओवर में ओपनर परवेज हसन इमोन ने 14 रन बनाए। उन्होंने अर्शदीप सिंह के खिलाफ 3 चौके लगाए। अर्शदीप सिंह ने पारी के तीसरे ओवर में हिसाब बराबर किया और इमोन को बोल्ड कर दिया। इमोन 12 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हुए। 6. हार्दिक ने डाइविंग कैच पकड़ा
14वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर एक हाथ से बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। ओवर की तीसरी बॉल वरुण चक्रवर्ती ने गुड लेंथ पर फेंकी। रिशाद हुसैन ने मिड-विकेट की ओर शॉट खेला, बॉल मिड-विकेट की ओर जाने लगी। जहां मौजूद हार्दिक अपनी बाईं ओर दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया। 7. सूर्या ने बच्चों के साथ सेल्फी ली
मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव स्टेडियम में मौजूद बॉल बॉय्ज के साथ सेल्फी लेते नजर आए। सूर्या की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से दूसरा टी-20 हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। ——————————————————— INDVsBAN मैच की यह खबर भी पढ़िए… भारत की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत, 36वीं बार 200+ स्कोर बनाया भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में 86 रन हरा दिया है। यह भारत की बांग्लादेश की टी-20 में सबसे बड़ी जीत है। टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 200 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया। बुधवार रात नई दिल्ली में खेले गए मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड बने। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles