टॉप न्यूज़ 8 महीने से 23 साल के बेटे को खोज रहा पिता, कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने एक शव खोदकर निकाला; पढ़ें पूरा मामला By - December 14, 2024 0 40 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मुरार क्षेत्र के राम गोपाल को 23 साल के बेटे रजनीश की आठ महीने से तलाश है। पुलिस ने एक शव को खोदकर दिखाया, लेकिन परिजनों ने इसे पहचानने से मना कर दिया। डीएनए जांच से शव की पहचान की जाएगी। कोर्ट ने पुलिस की लापरवाही पर फटकार लगाई।