टॉप न्यूज़ Ahilya Path Indore: अहिल्या पथ योजना के विरोध में 15 गांवों के किसान जुटे, बनाई संघर्ष समिति By Krishna - September 15, 2024 0 127 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर के पश्चिम इलाके के लिए तैयार की गई 15 किमी की अहिल्या पथ सड़क और अहिल्या पथ योजना के विरोध में गांव के किसान उतर आए हैं। उनका आरोप है कि यह योजना भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। इस योजना के लिए आठ गांवों की जमीन ली जानी है।