Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी के दिन कर लें ये तीन उपाय, दूर होगी घर से नकारात्मक एनर्जी

0
130
सनातन धर्म में त्योहारों को विशेष महत्व है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, दिन मंगलावर की है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रुपों की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही इस लेख में हम आपको कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं अनंत चतुरदर्शी के दिन किन उपायों के करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है। 
नकारात्मकता दूर करने के उपाय
अगर आपके घर में या आसपास आपको नकारात्मकता महसूस होती है तो अनंत चतुर्दशी के दिन कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर उसे जलाएं और फिर उस कलश को चौराहें पर रख आएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता बढ़ेगी।
बुरी नजर से बचने का उपाय
अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधना अत्यंत शुभ होता है। इस दिन 14 गांठ वाले इस धागे में हर बुरी शक्ति को दूर करने की क्षमता होती है। आप भी इस दिन अनंत सूत्र अवश्य बांधें। अनंत सूत्र में हल्दी की गांठ बांधकर इससे पहनना और भी अधिक शुभ माना जाता है।
भगवान विष्णु से संबंधित यह उपाय करें
अगर आप अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए घर के मुख्य द्वार, पूर्व दिशा और रसोई में से किसी भी एक स्थान पर घी का पंचमुखी दीया जलाएं। या फिर आप कलावे की बत्ती का घी वाला दीया भगवान विष्णु के सामने जलाएं। इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु कृपा बरसाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here