इंदौर शहर लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने के बाद अब इसे ट्रैफिक में नंबर वन बनाने की कोशिश हो रही है। लेकिन कुछ चौराहों पर यह पूरी कवायद जाम में फंसी नजर आती है। इंदौर के प्रमुख बंगाली चौराहे पर हर शाम वाहनों का जाम लग जाता है और ये महाराजा यशवंत राव की प्रतिमा तक रेंगेते हुए नजर आते हैं।