अंजान नंबर से लोगों को एपीके फाइल पर शादी निमंत्रण, शादी कार्ड, दूल्हा-दुल्हन का नाम या फिर इससे जुड़ा कोई अन्य शब्द लिखकर भेजते हैं। यह शादी का कार्ड नहीं बल्कि मोबाइल में सेंध लगाने का जरिया है। इस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक होगा और बैंक खाता खाली।