हर साल हिंदू धर्म में चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन माता अंजनी की कोख से हनुमान जी ने जन्म लिया था। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और विधिवत रुप से पूजा-पाठ करते हैं। हनुमान जी को कलयुग का जागृत देव माना जाता है। हनुमान जी को प्रसन्न करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं राशि अनुसार हनुमान जी के किन मंत्रों का जप करना जाप करें। इन मंत्रों का जाप करने से संकटों से मुक्ति मिलेगी। ज्योतिष के अनुसार, इन मंत्रों के जाप करने से व्यक्ति को विशेष फल प्राप्त होते हैं।
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार मंत्रों का करें जाप
– मेष राशि: ॐ सर्वदुखहराय नमः
– वृषभ राशि: ॐ कपिसेनानायक नमः
– मिथुन राशि: ॐ मनोजवाय नमः
– कर्क राशि: ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः
– सिंह राशि: ॐ परशौर्य विनाशन नम:
– कन्या राशि: ॐ पंत्रवक्त नम:
– तुला राशि: ॐ सर्वग्रह विनाशिने नम:
– वृश्चिक राशि: ॐ सर्वबंधविमोक्त्रे नमः
– धनु राशि: ॐ चिरंजीविते नमः
– मकर राशि: ॐ सुरार्चिते नमः
– कुंभ राशि: ॐ वज्रकाय नमः
– मीन राशि: ॐ कामरूपिणे नम:
हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त
– पूर्णिमा तिथि आरंभ- 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर शुरु होगा।
– पूर्णिमा तिथि समाप्त- 13 अप्रैल 2025 को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी।