ICC पैनल में सलीमा पहली पाकिस्तानी महिला अंपायर:बोली- सिर्फ मेरी नहीं, हर पाकिस्तानी महिला की जीत, जो सपना देखती है

0
102

सलीमा इम्तियाज पाकिस्तान की पहली महिला अंपायर बन गई हैं, जिन्हें ICC अंपायर पैनल में शामिल किया है। 52 साल की सलीमा मुल्तान में सोमवार शाम 7:30 बजे से पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (विमेंस) के बीच होने जा रही टी-20 सीरीज में अंपायरिंग करेंगी। सलीमा ने PCB मीडिया से कहा- यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की हर महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन महिलाओं को प्रेरित करेगी, जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं। देश को रिप्रेजेंट करना मेरा सपना: सलीमा
सलीमा ने कहा, ‘जब से कायनात ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है, तब से मेरा खुद का सपना इंटरनेशनल लेवल में देश को रिप्रेजेंट करना रहा है। मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ अवसर मिले हैं, लेकिन बड़े लेवल पर अंपायरिंग करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है। 2008 से अंपायरिंग की शुरुआत
सलीमा ने साल 2008 में अंपायरिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद 2022 में विमेंस एशिया कप और 2023 में इमर्जिंग एशिया कप होंग कोंग में उन्होंने अंपायरिंग की थी। सलीमा ने अब तक 22 टी-20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 16 ऑन फील्ड अंपायरिंग है, जबकि 6 मैच टीवी अंपायर के रूप में है। बेटी कायनात इंटरनेशनल प्लेयर
सलीमा को बेटी उनकी कायनात पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलती हैं। साल 2010 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। कायनात ने तब से पाकिस्तान के लिए 40 मैच खेले हैं, जिसमें 19 वन-डे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। कायनात पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका में होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here