24.8 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत पहली बार रखने जा रही हैं, तो इन नियम को जरुर फॉलो करें

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि कामना के लिए रखा जाता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन अविवाहित महिलाएं भी अच्छे पति को पाने के लिए व्रत रखती  हैं और पूजा-अर्चना करती है। माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, तो किन नियमों का पालन करना जरुरी है। 
करवा चौथ के दिन इन नियमों को जरुर पालन करें
– करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखने की मान्यता है। इसलिए इस दौरान निर्जला व्रत रखने की मान्यता है। करवा चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सरगी खाने की मान्यता है। 
– करवा चौथ की पूजा में 16 श्रृंगार करने की परंपरा है। इसलिए अगर आप करवा चौथ के दिन व्रत रखते हैं तो लाल साड़ी पहनें और 16 श्रृंगार जरुर करें। इससे पति की उम्र लंबी होती है और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
– इस दिन भूलकर भी सफेद रंग के वस्त्र पहनने से बचें। इस दिन आप अपनी राशि के अनुसार साड़ी के रंग का चुनाव करें। इससे लाभ हो सकता है।
– करवा चौथ के दिन के दिन शाम के समय पूजा के दौरान दिशा का ध्यान जरुर रखें। उत्तर दिशा या ईशान कोण की ओर मुख करके पूजा करें। चंद्रोदय के समय अर्घ्य का भी विशेष ध्यान रखें।
– इस दिन सोने और चुगली करने से बचना चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles