इंदौर मंडी में गेहूं दिल्ली में गिरावट की वजह से 25 रुपये नरम पड़ा लेकिन ये नरमी अस्थाई मानी जा रही है। गेहूं की आवक सिर्फ 1500 बोरी रही। आटे के दामों में तेजी जारी है। आटे के भाव 3380-3400 रुपये क्विंटल पहुंच गए हैं। मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2850-2900, पूर्णा 2850-2900 लोक वन 2900-3100 मालवराज 2900-2925 मक्का 2275 से 2300 रुपये।