नवंबर की शुरुआत में “सिंघम अगेन” और “भूल भुलैया 3” जैसे बड़े फिल्में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा, इस महीने कई अन्य फिल्मों की भी रिलीज़ योजना है, जिसमें “कंगुवा,” “द साबरमती रिपोर्ट,” “आई वॉन्ट टू टॉक,” और “धड़क 2” शामिल हैं। दर्शकों के लिए यह रोमांचक महीना रहेगा।