वहीं 24 घंटे की वर्षा से तुलना की जाए, तो वर्ष सितंबर 1926 में एक दिन में 251 मिमी और अगस्त 1927 में 215 मिमी के बाद यह तीसरी बार सर्वाधिक वर्षा है। शहर में बुधवार सुबह शुरू हुई वर्षा ने गुरुवार शाम तक थमने का नाम नहीं लिया। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही।