हाल ही में प्रदर्शित वेब सीरीज ‘खलबली रिकार्ड्स’ में दिखे राम कपूर आगामी (Ram Kapoor) शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार फिल्म ‘युध्रा’ में भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे। यहां पढ़िए काम को लेकर व्यस्तता व अन्य मुद्दों पर उनसे प्रियंका सिंह की बातचीत के अंश।