Sukhbir Singh Badal Attack: स्वर्ण मंदिर के बाहर पहरेदारी कर रहे सुखबीर सिंह बादल पर हमले की कोशिश, बाल-बाल बचे… फायरिंग के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ा
अकाल तख्त ने सुखबीर सिंह बादल को दो दिन की सेवा की सजा सुनाई है। इसी के तहत तन्खाह के रूप में वो गेट पर सेवा दे रहे थे। बादल ने अकाल तख्त के सामने अपने अपराध कबूल किए हैं। इसके बाद से आशंका थी कि उन पर हमला हो सकता है।