27.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

TIMES हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025:IISc बेंगलुरू देश की टॉप यूनिवर्सिटी, 401-600 रैंक बैंड में अन्ना यूनिवर्सिटी और IIT इंदौर भी शामिल

TIMES हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (THE रैंकिंग) 2025 जारी हो चुकी है। रैंकिंग में कुल 115 देशों के 2092 इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज को जगह दी गई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने ग्लोबल लेवल पर 300 टॉप यूनिवर्सिटीज में जगह बना ली है। इसके बाद 400-800 रैंक बैंड में यूनिवर्सिटीज की ग्लोबल रैंकिंग में देश की अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज जैसे इंस्टीट्यूट्स हैं। वहीं, 115 देशों की 2092 यूनिवर्सिटीज में ग्लोबल लेवल पर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड पहले नंबर पर है। 1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
IISc में 40 से ज्यादा एकेडमिक डिपार्टमेंट्स हैं और एकसाथ करीब 4000 स्टूडेंट्स पढ़ाई और रिसर्च करते हैं। इंस्टीट्यूट के सभी डिपार्टमेंट साइंस या इंजीनियरिंग फैकल्टी में आते हैं। इंस्टीट्यूट में बायोलॉजिकल साइंसेज, मैकेनिकल साइंसेज, इलेक्ट्रिकल साइंसेज जैसे डिपार्टमेंट्स में सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी एंड सेल बायोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज जैसी यूनिट्स हैं। कोर्सेज: इंस्टीट्यूट में 4 साल का बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में पहले तीन सेमेस्टर्स में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, अर्थ साइंस जैसे सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम से जुड़े किसी भी सब्जेक्ट में इंटीग्रेटेड PhD प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं। बायोलॉजिकल, केमिकल, और फिजिकल साइंसेज में 15-18 और मैथमेटिकल साइंसेज में 12-15 स्टूडेंट्स का इंटेक है। इसके अलावा इंस्टीट्यूट में MTech, MDes, मास्टर्स ऑफ मैनेजमेंट, रिसर्च और एक्सटर्नल रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम (ERP) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन: 12वीं के बाद KVPY, IIT JEE, NEET जैसे एग्जाम के बाद बैचलर्स कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। BTech और BArch कोर्सेज में GATE, JEST, CEED, CAT, GMAT जैसे एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। JAM या JEST के जरिए किसी भी रिसर्च और PhD प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। 2. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
अन्ना यूनिवर्सिटी में साइंस, इंग्लिश, मीडिया साइंसेज और मैनेजमेंट जैसे 18 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। यूनिवर्सिटी में कुल 29 UG और 90 PG प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड इंस्टीट्यूशंस में 41 UG और 57 PG प्रोग्राम कर सकते हैं। कोर्सेज : यूनिवर्सिटी में 5 अलग-अलग इंजीनियरिंग फैकल्टी हैं – टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन के UG कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। यहां से जियो इन्फॉर्मेटिक्स, मरीन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, टेक्सटाइल, फैशन और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं। इन डिपार्टमेंट्स में PG कोर्सेज भी कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी अपनी मेरिट लिस्ट खुद तैयार करती है। वहीं, PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE या TANCET देना जरूरी है। 3. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, केरल
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी केरल की राज्य यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 1983 को कोट्टायम जिले में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी को UGC ने अप्रूव्ड किया और भारतीय राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ने मान्यता दी है। कोर्सेज : इस यूनिवर्सिटी से BCA, B.com, MBA/PGDM, M.Sc, BE/BTech जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CMAT, KEAM और KMAT एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। 4. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
ये इंस्टीट्यूट सविता यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। ये एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसे डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का स्टेटस मिला है। यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग, मैनेजमेंट, लॉ जैसे 12 स्ट्रीम्स में पढ़ाई कर सकते हैं। कोर्सेज : इंस्टीट्यूट से BTech डेंटल टेक्नोलॉजी, BE कम्प्यूटर साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स, BE एनर्जी एंड एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इंस्टीट्यूट में UG और PG कोर्सेज में TANCET या अन्ना यूनिवर्सिटी के CET टेस्ट के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। 5. शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, सोलन
ये एक UGC और AICTE अप्रूव्ड प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी के 190 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज के साथ टाई-अप्स भी हैं। यूनिवर्सिटी में 13 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज: यूनिवर्सिटी में UG लेवल पर BCom, BDes, BTech, BPharm, BCA और PG लेवल पर LL, MPharm, MTech, MCA, MSc जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में PhD और माइनर डिग्री प्रोग्राम्स भी हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन: यूनिवर्सिटी में NEET, JEE, CLAT, SAT, CAT, MAT, JRF, NET जैसे एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर
IIT इंदौर की स्थापना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने की थी और यह राष्ट्रीय महत्व का इंस्टीट्यूट है। मध्य प्रदेश के सिमरोल में स्थित यह यूनिवर्सिटी पब्लिक टेक्निकल इंस्टीट्यूट है। TIMES की रैंकिंग लिस्ट में इसे 501-600 रैंक बैंड में जगह मिली है। कोर्सेज : IIT इंदौर में M.Sc, BE/BTech, ME/M.Tech, MS, PhD कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : IIT इंदौर में GATE एग्जाम पास करके एडमिशन लिया जा सकता है। 7. जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यहां आर्किटेक्चर एंड एकीस्टिक्स, लॉ, डेंटिस्ट्री, मैनेजमेंट स्टडीज, एजुकेशन, साइंसेज और ह्यूमैनिटीज एंड लैंग्वेजेस जैसे टोटल 11 फैकल्टीज हैं। सभी फैकल्टीज को मिलाकर यहां टोटल 48 डिपार्टमेंट्स में पढ़ाई होती है। यूनिवर्सिटी में कुल 86 मास्टर्स प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं। कोर्सेज : फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लैंग्वेजेस में हिस्ट्री एंड कल्चर, इस्लामिक स्टडीज, पर्शियन, इंग्लिश, फॉरेन लैंग्वेजेस जैसे 9 डिपार्टमेंट्स हैं। इसके अलावा फाइन आर्ट्स कोर्सेज के लिए फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स से 6 स्पेशलाइजेशन में MA कर सकते हैं। वहीं, सोशल साइंसेज के कोर्सेज के लिए पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज जैसे सब्जेक्ट्स के लिए अलग से डिपार्टमेंट भी है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : JMI में CUET-PG और JMI एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर इन सभी MA कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 8. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून
UPES को NAAC द्वारा ‘A ‘ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है। पिछले 5 सालों में यूनिवर्सिटी में 100% प्लेसमेंट हुआ है। UPES अपने 7 स्कूलों यानी स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ डिजाइन, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ बिजनेस, स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज के जरिए से 14,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स और 1500 से ज्यादा फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों के साथ UG और PG प्रोग्राम ऑफर करता है। कोर्सेज : UPES साइंस, कॉमर्स, बिजनेस, रिसर्च, आर्ट्स, डिजाइन से जुड़े UG और PG कोर्स ऑफर करती है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : JEE Main, NEET, CUET UG और UPESEAT एग्जाम से UPES में एडमिशन लिया जा सकता है। 9. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इसकी NIRF-2024 रैंकिंग 9 है। AMU में एग्रीकल्चरल साइंसेज, आर्ट्स, थियोलॉजी, कॉमर्स, लाइफ साइंसेज, लॉ और इंटरनेशनल स्टडीज जैसी 13 अलग-अलग फैकल्टीज हैं। इन फैकल्टीज के अंडर 117 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स हैं। इन डिपार्टमेंट्स में टोटल 59 UG कोर्सेज और 10 डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। कोर्सेज : इन डिपार्टमेंट्स में BVoc प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, BVoc फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, BA Hons पर्शियन, BA Hons हिंदी, BSc Hons स्टैटिसटिक्स, BA Hons फिलॉसफी, BA Hons लिंग्विस्टिक्स और BA Hons चाईनीज जैसे प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन डिपार्टमेंट्स से 15 कोर्सेज में CUET एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 10. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
एमिटी यूनिवर्सिटी का एमिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड फाइनेंस प्रदेश में कॉमर्स स्ट्रीम में पढ़ाई के लिए तीसरा बेस्ट इंस्टीट्यूट है। ये एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। NIRF रैंकिंग में देश में यूनिवर्सिटी 35वें नंबर पर है। कोर्सेज : यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में 9 तरह के UG कोर्स और 2 तरह के PG कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूनिवर्सिटी में CUET UG और CUET PG एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट बेसिस पर भी एडमिशन ले सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles